Last modified on 3 अगस्त 2010, at 10:45

बचाव / अजित कुमार

ज़िंदगी ढकी रही
जब तक
उसके बचने की आशा थी
तभी तक ।

ज्यों ही वह उघरी,
-थोड़ी-सी उभरी-
बस,
गुडुम-गुडुप-गड़ाप...
फिर गहरी स्तब्धता ।