Last modified on 6 जून 2011, at 12:18

बच्चा-2 / नील कमल

बच्चे के जन्म पर
माँ बहुत ख़ुश है

बच्चे का बाप,
देखता है
सुस्त होते बाजू,
रोटी और प्यार की भूखी जमात

वह बहुत उदास हो जाता है ।