Last modified on 23 दिसम्बर 2008, at 03:48

बच्चा / तुलसी रमण

खा रहा है रोटी
गा रहा है
जाड़े की लम्बी रातों
बाबा से सुना गीत

कर रहा है शौच
पत्थरों से खेलता
मिट्टी पर खिंचता रेखाचित्र

अब वह जाने लगा स्कूल
देख आता है
फ़ूड-इंस्पेक्टर के बच्चे की पैंट
और उसके टिफ़िन में आमलेट

वह खाता नहीं है रोटी
अब गाता नहीं गीत
खेलता नहीं पत्थरों से