बच्चे जल्दी नहीं थकते
और जब थककर चूर हो जाते हैं
आड़े-तिरछे
गोद, फर्श, बिस्तर
कहीं भी-कभी भी
लम्बी तान के सो जाते हैं
उन्हें देखो
नींद में हँसते नज़र आते हैं
बड़े
नींद में जागते रहते हैं!!
बच्चे जल्दी नहीं थकते
और जब थककर चूर हो जाते हैं
आड़े-तिरछे
गोद, फर्श, बिस्तर
कहीं भी-कभी भी
लम्बी तान के सो जाते हैं
उन्हें देखो
नींद में हँसते नज़र आते हैं
बड़े
नींद में जागते रहते हैं!!