Last modified on 4 मार्च 2017, at 12:40

बच्चे और विधायक / अमरेन्द्र

सुना मुजफ्फरपुर में बच्चे (सौ का आधा)
हुए काल के ग्रास किसी अनजाने ज्वर से
माँओं के दिल हकहक करते हैं अब डर से
हिरनौटा को पकड़-पकड़ कर मारे व्याधा ।

दिल्ली से डाॅक्टर आये हैं, पटना से कम्पौंडर
गये लौट कर; जाँच करेंगे, खून लिया रोगी का
देख रहा हँू खेल-तमाशा कलियुग के योगी का
सत्ता के सीने-सा अब तो समय शिला है पत्थर।

मंत्राी की करुणा के फोटो छापे अखबारों ने
कथन छपा है कोई बच्चा अब से नहीं मरेगा
अपना देश, विधायक, मंत्राी, पी. एम. का मनरेगा
सुनने नहीं दिया चीखों को जय-जय के नारों ने।

बच्चे थे, उस पर भी किसके ? इसीलिए सब मौनी
जाँच खून की क्या कर लेगी; रोग करेगा दौनी ।