Last modified on 14 जुलाई 2015, at 11:19

बजता ढोल / शेरजंग गर्ग

ढम-ढम, ढम-ढम बजता ढोल,
ढोल के भीतर होती पोल।

पोल छिपाकर क्या होना है,
शोर मचकर क्या होना है।

सुर के साथ बजाओ ढोल
वर्ना खुल जाएगी पोल।