Last modified on 25 जुलाई 2022, at 01:15

बटरफ्लाई इफेक्ट / विशाखा मुलमुले

एक तितली के पँख की फड़फड़
बदल सकती है मौसम
बदल सकती है हवा की दिशा

दूर काबुल में अनेक पँख फड़फड़ा रहें हैं
वे बगीचों से वापस घरों के भीतर कैद नहीं होना चाहते
वे स्वतंत्र से परतंत्र नहीं होना चाहते

उनकी फड़फड़ाहट से बढ़ रहा है धरा का तापमान
पिघल रहें हैं ग्लेशियर
समुद्रों में उठ रहा तूफ़ान

अश्रुओं से भीगी नम हवा
नहीं सोख पा रही वस्त्रों का पसीना
मैं चिंता , भय व आशंकाओं से तरबतर हूँ