Last modified on 30 अप्रैल 2010, at 21:12

बड़ा हो रहा है / रघुवीर सहाय

बड़ा हो रहा है लड़का
उन औज़ारों के बिना
जिनसे वह बनाता और तोड़ता हुआ बड़ा होता
वह सिर्फ़ बड़ा हो रहा है