Last modified on 18 अप्रैल 2018, at 11:00

बढ़े चलो / विजय गौड़

 
निराशा की पौध नहीं
रंगों के बीज बोओ
उनके अत्याचारों को न सहो
हालत की मार समझ,

बर्फ की ठंडक नहीं
पहाड़ों का शीष धरो

तूफानों की तेजी नहीं
मन्द-मन्द बहती हवा के साथ,
तेज चटकती धूप नहीं
उगती हुई लालिमा के साथ
बढ़े चलो, बढ़े चलो, बढ़े चलो
‘पोको’, ‘पोटो’
रोको-रोको
छेड़ो गुरिल्ला वार।