Last modified on 17 अगस्त 2014, at 23:57

बदलना / मनीषा जैन

कई सालों बाद
जब वह आता है
शहर से गांव
नौकरी से वापस
वह बदल जाता है
इतना
सर्दी में जमें घी
जितना।