यह आज सुबह
जो बादल छाए
धुँधुआते
तो धूप
खिली ही नहीं
और दिन बीत गया।
यह नहीं कि
खेतों में ही
सोना बरसा हो
दिन तो बस
यों ही यों ही-सा
कुछ बीत गया।
ज्यों
बिन जाने
बिन खर्च किए
मन का मधुघट
हम सहसा देखें,
यह लो, यह तो रीत गया।