Last modified on 18 अक्टूबर 2016, at 20:42

बद्री विशाल परमानन्द / परिचय

ये मूलतः छत्तीसगढ़ी के गीतकार हैं। ‘का तैं मोला मोहनी डार दिये गोंदाफूल’ जैसे लोकप्रिय गीत के रचयिता हैं। इनके गीत अनेक छत्तीसगढ़ी गायकों द्वारा गाए गए। इनके गीतों का संकलन ‘पिंवरी लिखे तोर भाग’ के नाम से प्रकाशित है।