Last modified on 11 जुलाई 2014, at 16:34

बनड़े सीस तेरे का सेहरा / हरियाणवी

बनड़े सीस तेरे का सेहरा, बनड़े कान तेरे के मोती
मोहे बखसो ना जी बनड़ा
बनड़ी जो देखो सोए मांगों, घर के लडैंगे ए बनड़ी
रायबर घर क्यां तै डरो था, क्यों परणों थे जी बनड़ा
बनड़ी बालक सा ब्हाह्या था, अब सुध आई है बनड़ी
बनड़ा गल तेरे का तोड़ा, बनड़ा अंग तेरे का जामा
मोहे बखसो ना जी बनड़ा
बनड़ी जो देखो सोए मांगों, घर के लड़ैंगे ए बनड़ी
रायबर घर क्यां तै डरो था, क्यों परणों थे जी बनड़ा
बनड़ी बालक सा ब्हाह्या था, अब सुध आई है बनड़ी
बनड़ा हाथ तेरै की घड़िआं, बनड़ा पैर तेरे का जूता
मोहे बखसो ना जी बनड़ा