Last modified on 28 जून 2017, at 19:29

बन्दर भगाती औरतें / रेखा चमोली

इन दिनों खेतों में लहलहा रही हैं तैयार फसलें
गेहूँ जौ सरसों राडू प्याज मटर धनिया लहसुन
इठला रहा है आलू
अपनी नयी ताजी बढती पत्तियांे पर
नए श्रंगार के साथ पेडों ने फैला ली हैं बाहें
थोडा ज्यादा मेहनत करनी पड रही है
चारा पत्ती वाले पेडों को
अभी कुछ कम हरी दिखती है देह
पर बहुत जल्द ये पूरे सजे धजे दिखेंगे
इन दिनों भरी पूरी मॉ सी विनम्र और स्वाभिमानी दिखती है पृथ्वी
इन्हीं खेतों से
बारी-बारी समूह बना
बंदर भगा रही हैं औरतें
बंदर जो अपनी पूरी टोली के साथ आ धमकते हैं
अपने नन्हें बच्चों को सीने से चिपकाए
भूखे-प्यासे
इनकी भूख-प्यास का मुलाजा किया तो
अपने बच्चों की थाली रह सकती है खाली
इसीलिए तेज धूप में सतर्क
लाठियां लिए खडी हैं औरतें
मानों अपने बच्चों की भूख के हर दुश्मन को मार गिराएंगी।