Last modified on 19 दिसम्बर 2015, at 01:01

बन्दूक़ / सबीर हका

अगर उन्‍होंने बन्दूक़ का आविष्‍कार न किया होता
तो कितने लोग, दूर से ही,
मारे जाने से बच जाते।
  
कई सारी चीज़ें आसान हो जातीं।
 
उन्‍हें मज़दूरों की ताक़त का अहसास दिलाना भी
कहीं ज़्यादा आसान होता।

अँग्रेज़ी से अनुवाद -- गीत चतुर्वेदी