Last modified on 22 मई 2018, at 15:41

बया का घर / उषा यादव

बोलो किस चिड़िया का घर?
लटक रहा है डाली पर।

ढेरों तिनके ला –लाकर।
चिड़िया बुनती अपना घर।

दरवाजा इसका नीचे।
सबकी नजरों को खींचे।

सचमुच कितना आकर्षक।
छेड़ो मत इसको नाहक।

घर में रहती जो चिड़िया।
खुश हो कहती वो चिड़िया।

मेरा नाम न जाने क्या?
मुझको कहते सभी बया।