Last modified on 1 जनवरी 2013, at 22:04

बरगद ठूँठ हुआ / कुमार रवींद्र

बरगद अपने आँगन में था
कल वह ठूँठ हुआ

उसकी जड़ को
पता नही कब दीमक चाट गई
अमरबेल लडकों ने रोपी
घर में नई-नई

पुरखों ने पाला-पोसा था
अंधा हुआ सुआ

सगुन-चिरइया का जोड़ा
बरगद पर रहता था
तब यह बरगद
रामराज की गाथा कहता था

इसके साये देते थे
सपनों की हमें दुआ

परिक्रमा करते थे इसकी
सूरज-चाँद सभी
हमें न व्यापी इसके रहते
विपदा कोई कभी

'वटसावित्री' पर किसको
पूजेंगी बड़ी बुआ