1.
सर्द-सी धूप
पहाड़ों पे उतरी
धरा पे रुकी
फूलों को सहला के
पाखी-सी उड़ गई
2.
सर्द-सा सूर्य
धरती पे उतरा
सुर मिला के
चिड़िया संग डोला
सागर जा उतरा
3.
बर्फ़ हवाएँ
सर्द धरती पर
धूप रस पी
तितली बन घूमें
नर्म फूलों को चूमें
1.
सर्द-सी धूप
पहाड़ों पे उतरी
धरा पे रुकी
फूलों को सहला के
पाखी-सी उड़ गई
2.
सर्द-सा सूर्य
धरती पे उतरा
सुर मिला के
चिड़िया संग डोला
सागर जा उतरा
3.
बर्फ़ हवाएँ
सर्द धरती पर
धूप रस पी
तितली बन घूमें
नर्म फूलों को चूमें