Last modified on 3 फ़रवरी 2009, at 17:45

बर्फ / केशव

सब अन्दाजे गलत निकले
कुछ इस तरह गिरी
बर्फ़
       इस बार
या शायद गिरती है
इसी तरह
       हरबार

सबसे बड़े पेड़ ने
अपने से छोटे पेड़ पर
उससे छोटे ने
अपने से छोटे पर
उस पेड़ ने
पौधे के कंधों पर
डाल दिया बर्फ़ का बोझ

पौधा उस बोझ को
कँधों पर रखे
मुस्कुरा रहा है

सबसे बड़ा पेड
यह देख-देख
बल खा रहा है।