Last modified on 17 मार्च 2017, at 11:02

बर्लिन छोड़ने के बाद / विष्णुचन्द्र शर्मा

क्यों
मुझे लगता है
इफ्फलैंड!
आकाश
जहाज के डैने पर
खड़ा है।
और बर्लिन या भारत के नेता
मंच पर
डरे हुए हैं।
मेरे देश का
महंगू और सूरा
महंगाई और बेकारी के जंगल में
भटक रहे हैं
इफ्फलैंड।
उनसे दूर मैं कब तक
हवाई जहाज में रहूँगा।
कब तक
दुनिया के सूरज
और आकाश
रहेंगे बदहाल!!

-रायता इफ्फलैंड: बर्लिन में रहा था दो हफ्ते जिसके साथ