Last modified on 13 जून 2020, at 13:14

बलिबेदी पर चढ़ता वसंत / एस. मनोज

विकास के अंधे दौर में
घटती जा रही है प्राकृतिकता
और बढ़ती जा रही है कृत्रिमता।
बढ़ती कृत्रिमता ने हमसे छीनी
धरती की हरियाली
कोयल की कूक
नदियों की निर्मलता
तितलियों की चंचलता
पक्षियों के कलरव
और अब छीनने पर है वसंत।
विकास के अंधे दौर में दौड़ते लोगो
गाँठ बांध लो यह बात
यदि कृत्रिमता की बलिबेदी पर
चढ़ गया वसंत
तो तुम्हारे जीवन में
सिर्फ पतझड़ ही बचेंगे।