Last modified on 28 मार्च 2011, at 19:11

बसन्त / अजित कुमार

घोंघे पर छा गया बसंत ।

अपने घर को उसने
कँलगी की तरह
माथे पर रखा,
अपने पैरों स
घोड़े की दुलकी वह चला...
फिर क्यों न लोग कहते-
वाह ! वाह !
वाह ! श्री घोंघाबसंत !