मुझे नहीं पता
कि एक ही प्रकार की होती हैं
तमाम आत्माएँ
या कि फिर
भिन्न-भिन्न प्रकारों की
मगर मैं जानता हूँ इतना तो
कि भिन्न-भिन्न देशों की
भिन्न-भिन्न सीमाओं के बावजूद
एक ही प्रकार होता है वसन्त का
मुझे नहीं पता
कि एक ही प्रकार की होती हैं
तमाम आत्माएँ
या कि फिर
भिन्न-भिन्न प्रकारों की
मगर मैं जानता हूँ इतना तो
कि भिन्न-भिन्न देशों की
भिन्न-भिन्न सीमाओं के बावजूद
एक ही प्रकार होता है वसन्त का