Last modified on 14 जून 2010, at 03:38

बस इतना याद है / परवीन शाकिर

दुआ तो जाने कौन-सी थी
ज़ह्‍न में नहीं
बस इतना याद है
कि दो हथेलियाँ मिली हुई थीं
जिनमें एक मेरी थी
और इक तुम्हारी