Last modified on 22 जून 2021, at 22:53

बस इतनी-सी ज़िंदगी / सुदर्शन रत्नाकर

खिलने दो
ख़ुशबू बाँटने दो
मत तोड़ो अभी
साथियों के संग रहने दो
जी लेने दो जीभर कर
साँस खुले में लेने दो।
तोड़ भी लिया तो
क्या करोगे तुम
पल भर देखोगे
पल भर सूघोंगे
फूलदान में सजाओगे
या फिर मसल दोगे
फेंक दोगे कूड़ेदान में।
खिला हूँ तो खिलने दो न
महकने दो न
देखने दो सौन्दर्य औरों को भी
ख़ुशबू फैलाने दो मुझे
तेरी ही बगिया का फूल हूँ
चार दिन रहूँगा
समय आने पर
स्वयं ही मुरझा जाऊँगा
तुम तोड़ोगे तो पीड़ा होगी न
दुख तो होगा न कि
पाई भी तो बस इतनी-सी ज़िंदगी।