Last modified on 17 मार्च 2020, at 13:05

बस की बात / अंशु हर्ष

हवा कि तेज़ सरसराहट से
शाख से अलग हुआ पत्ता
इठलाता, झूमता
घूमता हुआ इधर उधर
बह चला नदी के पानी में
तैरता हुआ ...बोला
ओह मुझे तैरना भी आता है ...
यु ही टंगा था इतने दिनों से?
शाम ढले शाख ने आवाज़ दी ...
लौट आओ ...
पर पत्ता हुआ उदास
बोला नहीं रही अब ये
मेरे बस की बात