पेट-दर्द का बना बहाना,
कन्नु ने मारी छुट्टी।
दादा-दादी समझ गए सब,
कन्नु से कर दी कुट्टी।
अब कन्नु जी भटक रहे हैं,
खाली-खाली यहाँ-वहाँ।
गए पाठशाला सब बच्चे,
खेलें जाकर भला कहाँ!
पेट-दर्द का बना बहाना,
कन्नु ने मारी छुट्टी।
दादा-दादी समझ गए सब,
कन्नु से कर दी कुट्टी।
अब कन्नु जी भटक रहे हैं,
खाली-खाली यहाँ-वहाँ।
गए पाठशाला सब बच्चे,
खेलें जाकर भला कहाँ!