Last modified on 25 मई 2009, at 04:10

बाज़ार-1 / विमल कुमार

बाज़ार जाने के लिए
मैं पहले शहर में निकलता था
अब मेरे घर के भीतर ही
लगा बाज़ार है