कुछ भी नहीं कर पाते वे
ईमानदारी से
न तो प्यार
न नफरत
वे नायक हैं न खलनायक
वे जो होते हैं, दीखते नहीं
जो दीखते हैं, होते नहीं
लगता है बाजार में
खालिस चीजें नहीं चलतीं
कुछ भी नहीं कर पाते वे
ईमानदारी से
न तो प्यार
न नफरत
वे नायक हैं न खलनायक
वे जो होते हैं, दीखते नहीं
जो दीखते हैं, होते नहीं
लगता है बाजार में
खालिस चीजें नहीं चलतीं