Last modified on 18 मार्च 2024, at 23:09

बाज़ार / सुनील कुमार शर्मा

बाज़ार जानता है
कविता उठाती है
जो प्रश्न

उत्तर उन के
अखबारों में
समाचारों में
अक्सर नहीं मिला करते

वैसे पढ़ना सुनना
नितांत निजी विकल्प है।