Last modified on 25 सितम्बर 2013, at 14:29

बाजे भगत / परिचय

बाजे भगत का जिला सोनीपत के गांव सिसाणा में 16 जुलाई, 1898 को जन्म। हरदेवा के शिष्य। 15 के करीब सांगों की रचना। सत्यवादी हरिश्चंद्र, गोपीचंद, पूर्णमल, अजीत राजबाला, नल दमयंती, शकुंतला-दुष्यंत, कृष्ण जन्म, सरवर नीर, जानी चोर, पद्मावत, हीरामल जमाल, रघुबीर धर्मकौर आदि। 26 फरवरी, 1939 को देहांत। रामफल चहल व उनके साथियों ने बाजे भगत की संपूर्ण रचनाओं को संकलित करके “सुकीर्ती प्रकाशन”, कैथल से प्रकाशित किया है।