Last modified on 24 जनवरी 2020, at 00:04

बात / सरोज कुमार

कविता जब लिखी थी
आईना थी
मेरे मन की बात का
मनभावन, रिझावन !

अब वह बात नहीं रही!
बात, कोई बुत तो होती नहीं
कि बनी ही रहे!
रही, रही। न रही, न रही!

बात चाहे नहीं रही
पर कविता तो है यथावत।
जो आईना थी!
उसमे वह बात भी है
जो अब नहीं रही!