Last modified on 4 सितम्बर 2008, at 18:46

बादल / महेन्द्र भटनागर

.
ये घनघोर बरसते श्यामल-बादल !
.
निर्भय नभ में उमड़-घुमड़ कर छाए,
  देख धरा ने नाना रूप सजाए,
स्वागत करने नव-वृक्ष उमग आए,
  पल्लव-पल्लव में आज मची हलचल !
  ये घनघोर बरसते श्यामल-बादल !
.
नदियाँ जल से पूर गयीं मटमैली,
गिट्टक-टिल्लू ने मिल होली खेली,
हाथों में कागज़ की नावें ले लीं,
  सड़कों पर पानी, गलियों में दलदल !
  ये घनघोर बरसते श्यामल-बादल !
.
  तालों पर मेंढ़क करते टर-टर-टर,
दीपक पर दीमक़ उड़ती फर-फर-फर,
  आओ झूला झूलें जी भर-भर कर,
  सुख पाएँ वर्षा का सब बाल-सरल !
  ये घनघोर बरसते श्यामल-बादल !