Last modified on 15 नवम्बर 2020, at 13:46

बादल उतरे ताल पर / प्रदीप शुक्ल

जाने कहाँ कहाँ से आए
बादल उतरे ताल पर

देख उन्हें
हंस पड़ी हवाएँ
लहराएँ, वो सौ बल खाएँ
बाँस वनों में इठलाती हैं
चुपके कानों में बतियाएँ

पत्ता पत्ता
बहक रहा है
मदिर हवा की चाल पर
बादल उतरे ताल पर

लुढ़क रहीं
बून्दें पुरईन पर
जैसे हो मोती की थाली
चमक उठीं पँकज पँखुरियाँ
गहराई होठों की लाली

नन्ही सी
जलकुम्भी देखो
चुम्बन देती गाल पर
बादल उतरे ताल पर

चिड़ियों ने
गौनई शुरू की
बरगद की डाली के ऊपर
पत्तों की थापों पर बून्दें
नाच रहीं हैं ठुमक-ठुमक कर

इन्द्रधनुष का मुकुट
सज रहा
है धरती के भाल पर
बादल उतरे ताल पर।