Last modified on 24 दिसम्बर 2024, at 22:00

बादल बरसे हैं / गरिमा सक्सेना

तुमको लगता है
केवल
बादल बरसे हैं
मुझे पता है
किन प्रश्नों के
हल बरसे हैं

ज्यों प्यासे के पास
कुआँ
चलकर आया है
जैसे कोई
स्नेह-छत्र
बनकर छाया है

तपते मन पर
ज्यों ख़ुशियों के
पल बरसे हैं

लाये हैं
ऊसर की ख़ातिर
धानी चूनर
जागा है
चातक कंठों में
फिर से नव स्वर

दुबलायी
नदियों के
ज्यों संबल बरसे हैं

बरसे हैं,
सुनकर
स्वागत को कजरी आयी
फूल हँसे
हाथों में मेहँदी
भी मुस्कायी

इंतज़ार के
हिस्से
मीठे फल बरसे हैं।