Last modified on 25 जनवरी 2021, at 14:01

बारिश-1 / वन्दना टेटे

बारिश की सोंधी महक
ले आई है अपने साथ
उफियों की बारिश

नन्हीं आदि पुलक-पुलक
चुन रही है जैसे —
गिर रहे हैं महुए
या कि
उड़ रहे हैं जैसे —
फूल सरई के

फिर्र-फिर्र-फिर्र.....