Last modified on 1 सितम्बर 2013, at 17:33

बारिश / निलिम कुमार

उसका हृदय
ऊँचा पर्वत है --
मेघ बनकर मैं उसके पास जाता हूँ
स्पर्श करता हूँ

कभी-कभी उसके पथरीले वक्ष से टकराकर
मैं नीचे आ जाता हूँ
पहाड़, पेड़-पौधों और घरों को भिगोते हुए

लोग सोचते हैं --
बारिश आई है ।

मूल असमिया से अनुवाद : पापोरी गोस्वामी