Last modified on 5 मार्च 2010, at 15:36

बार-बार / नीलेश रघुवंशी

एक बार घर के टूट जाने से
तुम्हें उदास नहीं होना चाहिए
चिड़ियों की तरह बनाएँगे
हम घर बार-बार।