Last modified on 12 अक्टूबर 2016, at 21:31

बालगीत / एरिष फ़्रीड / प्रतिभा उपाध्याय

बच्चा कोई गाय नहीं है
बच्चा हवा की तरह द्रुतगामी है
वह सुनता है, जो तुमको व्यथित करता है
वह अनुमान करता है कि तुमको क्या पीड़ा पहुँचाता है
वह प्रश्न पूछता है, जो तुम्हें पसन्द नहीं
वह चीख़कर बताता है जो तुम वास्तव में हो
जो वह जानता है, वह तुम्हें उत्तेजित करता है
और तुम इसे चिढ़ाना कहते हो, यदि वह तुम्हें उकसाता है।

मूल जर्मन से अनुवाद : प्रतिभा उपाध्याय