वनस्पति के पीछे चलती हैं
उसकी ख़ुशबू
सात सुरों की तरह
हज़ार गीतों की तरह
मनुष्य के पीछे चलते हैं
दुख और ख़ुशी
एक-दूसरे का पता देते
सात सुर टूट रहे हैं
जैव-श्रृंखला की तरह
साज़ अभी बज रहा है
हज़ार गीतों के टुकड़े
आपस में उलझ रहे हैं।