Last modified on 16 जून 2014, at 21:12

बिखरी रेत पर / राजेन्द्र जोशी

धरती कांपी
रेत हो गई
कब भागमभाग हो गई
बिखरी रेत पर
कुछ परछाइयां
बस! सन्नाटा पसर गया

वे यूं ही सारी उम्र
बिखरी रेत पर
आशियाना ढूंढ़ते
चक्करघिन्नी होकर
मजदूरी खोजते रहे

रेत रेत रह गई
रेत के बाद और रेत
पगडंडी भी बिखर गई
मजदूर और कामगार
रेत होने लगे
बाहर भीतर बस
सन्नाटा पसर गया