Last modified on 24 अगस्त 2020, at 01:30

बिछुड़ना / रूपम मिश्र

हम साथ चल रहे हैं
फिर भी जाने क्यों लग रहा है
कि हम बिछुड़ रहे हैं !

प्रेम का ये हासिल पहले से ही लाज़िम था
बस, तकलीफ़ ये है
कि बिछुड़ने के बाद ज़िन्दा भी रहना होगा !
देह को एक मृत आत्मा का बोझ लादकर चलना होगा

उसके हाथ को अपने हाथ में
कसकर पकड़ लेती हूँ
पर उसका हाथ ढीला हो जाता है

मुझे हिंसा का अपराधबोध होता है
मैं छोड़ देना चाहती हूँ उसका हाथ
तभी लगता है कि कहीं दूर बियावान में
कोई बच्चा रो रहा है ।