Last modified on 6 सितम्बर 2020, at 22:35

बिना कसूर के / प्रभुदयाल श्रीवास्तव

मेरे घर पर लोग आये हैं,
बहुत दूर से, दूर से।

चाचा आये चपड़ गंज से,
मामा चिकमंगलूर से।

चाचा चमचम लाये, मामा,
लड्डू मोती चूर के।

मैंने लड्डू चमचम देखे,
बस थोडा-सा घूर के।

मुझको माँ की डाँट पड़ गई,
यूं ही बिना कसूर के।