Last modified on 6 मई 2014, at 12:30

बिना परीक्षा / प्रभुदयाल श्रीवास्तव

बिना परीक्षा दिए छिपकली,
हो गई पहली कक्षा पास।

दीवारों पर घूम रही थी,
फिर भी चिंतित और उदास।

किए बिना श्रम मिली सफलता,
उसे न आई बिलकुल रास‌।

नाम लिखाने फिर पहली में,
पहुँच गई शिक्षक के पास।