Last modified on 24 मई 2011, at 12:11

बिन्दु और वृत / माया मृग


फैलो !
दूर-दूर तक
कागज के हाशिये की
सारी सीमाओं को
नकार कर, क्योंकि
रेखाओं के ताने-बाने
जड़ से उखाड़कर
फैलने वाला
प्रिधियों को जीतता हुआ
विशाल वृत्त बन जाता है,
भीतर ही भीतर
सिकुड़ने वाला
बस ‘बिन्दु’ रह जाता है।