होते जो बिस्कुट के पेड़!
दौड़-दौड़कर जाते हम सब
तोड़-तोड़कर खाते,
मम्मी-पापा की खातिर
जेबों में भर लाते।
करते नहीं जरा भी देर!
होते जो बिस्कुट के पेड़!
अगर लताओं में टॉफी के
गुच्छे लटके होते,
मम्मी से पैसे न माँगते
और नहीं हम रोते।
लेते तोड़ पाँच-छः सेर!
होते जो बिस्कुट के पेड़।
लड्डू-पेड़े बरफी-चमचम
की जो होती खेती,
दादी माँ चोरी-चोरी नित
झोले में भर देती!
होता घर में इनका ढेर!
होते जो बिस्कुट के पेड़।
-साभार: नंदन, फरवरी, 1993