Last modified on 21 जून 2017, at 19:12

बीच का पहाड़ / शिवशंकर मिश्र

हम लोगों ने वर्षों की मेहनत के बाद
एक पहाड़ बनाया
हम चोटी पर थे, नीचे देखा
सब कुछ बड़ा अविश्वसनीय लग रहा था
लोग बौने हुए।

हम नीचे आ गए, देखा
पहाड़ पर चलते-फिरते सभी उसी तरह
बौने हुए अब भी।

पहाड़ ने दूर-दूर तक खइयाँ बना दी थीं
जो नजर आ रहा था, गलत था
जो सही था, नजर नहीं आ रहा था
हम लोगों ने तय कर लिया है-
यह पहाड़ अब खड़ा नहीं रहेगा !