Last modified on 20 मार्च 2011, at 00:36

बीच गाँव से होकर... / ठाकुरप्रसाद सिंह

बीच गाँव से होकर जाने वाली लापरवाह
तुझे न शायद लग पाती अपने ही मन की थाह
किन्तु फूल जूड़े का मुस्काता है होकर पागल
आँचल किसको बुला रहा है हिला-हिलाकर बाँह ?