Last modified on 16 अप्रैल 2012, at 00:53

बीच वाली उँगली में / गैयोम अपोल्लीनेर

बीच वाली उँगली में
अँगूठी है

चुम्बन है,
चुम्बन के पीछे हैं सपने
सपनों के पीछे हैं
आवेग मन के अपने

बीच वाली उँगली की अँगूठी में
काँटे हैं गुलाब के
मेरे मन के राग के
सपनों की आग के

रूसी से अनुवाद : अनिल जनविजय