Last modified on 23 जनवरी 2021, at 00:02

बीज / रुचि जैन 'शालू'

मिट्टी के दिल में बीज
बीज के दिल में जड़
जड़ के दिल में पेड़
पेड़ के दिल में तना
तने के दिल में डाली
डाली के दिल में पत्ती
पत्ती के दिल में फूल
फूल के दिल में फल
फल के दिल में बीज
बीज के दिल में मिट्टी।